सावधान ! कहीं आप न हो जाएं शिकार! सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड पर बदनाम करने का आरोप

Hanumangarh News

Social Media News : महिला ने एसपी से की शिकायत

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन के सुरेशिया इलाके की रहने वाली एक महिला ने अज्ञात व्यक्ति पर सोशल मीडिया पर इन्स्टाग्राम पर उसकी व परिवार की अन्य महिला सदस्यों की फोटो अपलोड पर अपशब्द एवं गालियां लिखकर छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। गुरुवार को उक्त महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना-पत्र सौंपकर अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करवाने की मांग की। Hanumangarh News

महिला ने आरोप लगाया कि किसी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन्स्टाग्राम पर आईडी बनाकर उसकी बेटियों एवं पुत्रवधू की फोटो अपलोड कर फोटो पर अपशब्द एवं गालियां लिखकर एवं स्टोरी लगाकर गलत उपयोग कर रहा है। साथ ही उसके बेटे की आईडी पर गाली भरे मैसेज भेज रहा है। इसका पता उसे अपने भाई से चला। अज्ञात व्यक्ति की ओर से किए जा रहे इस कृत्य से की की बेटियों एवं पुत्रवधू की छवि खराब हो रही है।

पुलिस ने रिपोर्ट तो प्राप्त कर ली लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं

महिला के अनुसार जब वह इसकी शिकायत लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए साइबर पुलिस थाना में गई तो ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मी ने कहा कि यह मामला उनके थाना का नहीं है, महिला थाना जाओ। इस पर वह महिला पुलिस थाना गई तो वहां से उसे जंक्शन पुलिस थाना में भेज दिया गया। जंक्शन पुलिस थाना के अधिकारियों ने रिपोर्ट तो प्राप्त कर ली लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

अब उक्त अज्ञात व्यक्ति एक और फर्जी इन्स्टाग्राम आईडी बनाकर उसकी, उसकी बेटियों व पुत्रवधू की फोटो अपलोड कर स्टोरी लगाकर गलत उपयोग कर रहा है एवं गलत शब्द लिख रहा है। इससे वह व परिवार के सदस्य काफी परेशान हैं। इससे उसके परिवार की छवि खराब हो रही है। महिला ने उक्त अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई और लोगो से भी इसके प्रति आगाह रहने का आह्वान किया है।  Hanumangarh News

Indian Citizenship : खुशखबरी! राज्य सरकार की पाक विस्थापितों को नागरिकता सम्बन्धी ये बड़ी अपडेट