मंजूरशुदा पक्के नक्के को क्षतिग्रस्त करने का आरोप

Hanumangarh News
मंजूरशुदा पक्के नक्के को क्षतिग्रस्त करने का आरोप

होमगार्ड कमांडेंट-जवानों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

हनुमानगढ़। मंजूरशुदा पक्के नक्के को क्षतिग्रस्त करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने और नक्के का पुन: निर्माण (मरम्मत) करवाने की मांग के संबंध में ग्राम पंचायत भूनावाली ढाणी के चक 13 केएसपी के किसानों ने मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण पप्पूराम व सुभाष चौपड़ा के अनुसार उनकी व अन्य किसानों की जमीन चक 14 केएसपी में है। उनके साथ ज्ञान प्रकाश, शंकर सिंह, धर्मेन्द्र, व हरमेन्द्र की संयुक्त खाता जमीन है, जिसमें मंजूरशुदा पक्का सरकारी नक्का बना है। Hanumangarh News

इस नक्के के जरिए ही उनकी जमीन में पानी लगता है। इसके अलावा जमीन में पानी लगाने का और कोई स्त्रोत नहीं है। किसानों ने आरोप लगाया कि कुछ समय पहले ज्ञान प्रकाश की बेटी जो होमगार्ड डिपार्टमेंट में कमांडेंट के पद पर हनुमानगढ़ में तैनात है। वह 5-7 होमगार्ड जवानों को अपने साथ लेकर आईं और नक्के को तुड़वाना शुरू कर दिया। तब उन्होंने नक्का तोडऩे का कारण पूछा तो कमांडेंट वहां से यह कहकर चली गईं कि नक्का तो वह तुड़वाकर रहेगी। वह डीएसपी है। सब लोगों को जेल में डलवा देगी।

इसके बाद फिर 4-5 होमगार्ड के जवान आए और नक्का तोडऩे लगे। किसानों के अनुसार उन्होंने इसके संबंध में शेरगढ़ पुलिस चौकी में लिखित दरख्वास्त पेश की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसानों ने होमगार्ड कमांडेंट एवं होमगार्ड जवानों के खिलाफ राजकीय सम्पति को नुकसान पहुंचाने पर कार्रवाई करने एवं नक्का न तोडऩे के लिए पाबंद कर क्षतिग्रस्त नक्के की मरम्मत करवाने की मांग की। इस मौके पर काशीराम नायक, पप्पू चौपड़ा, चुन्नीराम चौपड़ा, कौरसिंह, संदीप सहित कई अन्य किसान मौजूद रहे। Hanumangarh News

Rajasthan Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जल्दी बदलेगा मौसम, दिखेंगे गर्मी के भयंकर तेवर