Kairana: राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की टीम के साथ दिल्ली की एक महिला कोतवाली में पहुंची। आरोप लगाया कि दूसरे समुदाय के युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर पहले धर्म परिवर्तन कराया और फिर छोड़ दिया। आरोपी ने दूसरी शादी भी कर ली है। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।
दिल्ली निवासी एक महिला अपनी दो वर्षीय बेटी और राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की संयुक्त सचिव लता रानी सहरावत के साथ कैराना कोतवाली में पहुंची। उसने आरोप लगाया कि 2016 में दिल्ली में कैराना कस्बे के एक मोहल्ला निवासी युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। उसका धर्म परिवर्तन कराते हुए निकाह पढ़वाया गया। इसके बाद उसे घर लाने के बजाय कई वर्षों तक पंजाब में रखा।
दो वर्ष पूर्व उसने एक बेटी को भी जन्म दिया। इसके बाद आरोपी ने उसे छोड़ दिया। आरोप है कि वह अब उसे अपनाने से भी इंकार कर रहा है। वहीं, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की संयुक्त सचिव ने कोतवाली प्रभारी को पीड़िता द्वारा उनके यहां शिकायत किए जाने की भी जानकारी दी। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य ने बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस टीम को भेजा गया था, लेकिन वह घर पर नहीं मिला है।