रावतसर के वार्ड वाशिंदों ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अनाथ व वृद्धाश्रम (Orphan and Old Age Home) की आड़ में अवैध गतिविधियां संचालित करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर रावतसर के वार्ड 1 के वाशिंदों ने गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक (Memorandum to SP) के नाम पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। रावतसर के वार्ड 1 के वाशिंदों ने बताया कि उनके वार्ड में राजेश बेनीवाल नामक व्यक्ति की ओर से अनाथ एवं वृद्धाश्रम का संचालन किया जा रहा है। Hanumangarh News
वृद्धाश्रम में महिलाओं व पुरुषों को एक साथ रखा जाता हैं। वृद्धाश्रम में आवारा किस्म एवं नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग हर समय मौजूद रहते हैं। यह लोग बुलेट मोटर साइकिल एवं तेज आवाज करने वाली मोटर साइकिल व गाडिय़ां लेकर दिन-रात गलियों में घूमते रहते हैं। अगर कोई वार्डवासी इन लोगों को आवारागर्दी नहीं करने की बात कहता है तो वे उसे जान से मारने अथवा गम्भीर प्रकृति के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं। इस कारण वार्डवासियों का यहां निवास करना दूभर हो गया है। पूरे वार्ड में भय व दहशत का माहौल बना हुआ है। Hanumangarh News
वार्डवासियों ने बताया कि वृद्धाश्रम को वार्ड 1 से अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने एवं आपराधिक तथा नशेड़ी प्रवृति के लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग के संबंध में 3 अक्टूबर को रावतसर पुलिस थाना में परिवाद सौंपा गया था। परन्तु अभी तक संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई। इसके विरोध में वार्डवासी वार्ड 1 में धरना लगाए बैठे हैं। वार्डवासियों ने बताया कि 2 अक्टूबर को रात्रि के समय एक व्यक्ति तेज गति व लापरवाही से बाइक लेकर आया तथा दुर्घटना घटित करते-करते बचा। वार्डवासियों ने उसे रोका तो वृद्धाश्रम में निवास करने वाले आपराधिक किश्म के लोगों ने करीब 10 गाडिय़ां वार्ड में बुला ली तथा वार्डवासियों को जान से मारने व झूठे मकदमे में फंसाने की धमकी दी।
वार्डवासियों ने वार्ड पार्षद व पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस के आने पर यह लोग भाग गए। इसके बाद राजेश बेनीवाल व अन्य ने वार्ड पार्षद एवं वार्डवासियों को धमकी दी कि वे उन्हें दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। इस घटना के बाद अपराधी किस्म के लोगों की ओर से वार्डवासियों को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए झूठे गवाह बनाकर प्रार्थना पत्र पुलिस थाना रावतसर में पेश किए जा रहे हैं। इसके आधार पर पुलिस थाना के अधिकारी व कर्मचारी वार्डवासियों पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं एवं अपराधियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। अपराधियों के खिलाफ कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की जा रही।
वार्डवासियों के अनुसार वृद्धाश्रम संचालक राजेश बेनीवाल के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे चल रहे हैं। वार्डवासियों ने वृद्धाश्रम को अन्यत्र स्थानांतरित करने व अवैध गतिविधियां संचालित करने वाले वृद्धाश्रम संचालक व अन्य के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर वार्डवासियों को समस्या से निजात दिलाने की मांग की। कार्यवाही न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। इस मौके पर मांगीलाल, बनवारी, गुरसेवक सिंह, रामप्रताप, जितेन्द्र, दौलतराम, लेखराम, बृजलाल, सतपाल, सुरेश कुमार, कुलदीप वर्मा, विक्रम शर्मा, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– लाखों रुपए का अवैध पैट्रोलियम पदार्थ बरामद