पांच लाख ठगने का आरोप, केस दर्ज

Kairana News
Kairana News: कातिलाना हमले व धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामलों में तीन को कारावास

रादौर (सच कहूँ/लाजपतराय)। विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से पिता-पुत्र ने पांच लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोप है कि पैसे वापिस मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस (Police) ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायत में सढूरा निवासी मलखान सिंह ने बताया कि दो वर्ष पहले उसकी मुलाकात रोहित व उसके पिता धर्मसिंह निवासी चिंतपुर, बिलासपुर से हुई थी। दोनों ने उसे बताया कि वह विदेश भेजने का कार्य करते हैं। उन्होंने मुझे आस्ट्रेलिया का वर्क वीजा दिलवाने की बात कही। Fraud

वर्क वीजा के बदले 10 लाख रूपए की मांग की गई। वीजा दिलवाने के लिए एक से तीन महीने का समय मांगा गया। इसके लिए उन्होंने उससे 5 लाख रूपए एडवांस मांगे तो उसे उन पर विश्वास नहीं हुआ। लेकिन उन्होंने कहा कि वह गांरटी के तौर पर उसे एफिडेविट देंगे। मैंने उनसे एफिडेविट ले लिया। जिसके बाद वह मेरे से डेढ़ लाख रूपए नगद ले गए। जिसके बाद उन्होंने साढ़े तीन लाख रूपए की राशि और ली। लेकिन जब कई महीने बीत गए और उसका वीजा नहीं लगवाया गया तो मैंने उनसे बात की। वह टालमटोल करते रहे। न तो उसका वीजा लगवाया और न ही उसके पैसे लौटाए। जब उसने अपने पैसे वापिस मांगे तो उक्त दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। Fraud

यह भी पढ़ें:– मोदी शुक्रवार शाम बाइडेन, हसीना और जुगनाथ से अपने निवास पर मिलेंगे