घर से बुलाकर युवक की हत्या करने का आरोप, कार्यवाही की मांग

Kurukshetra News
Kurukshetra News: लड़की की अधजली लाश का करवाया पोस्टमार्टम, डीएनए जांच करवाएगी पुलिस

कैराना। चार दिन पूर्व जहानपुरा में नलकूप की होदी में मृत अवस्था में पड़े मिले युवक की मौत के मामले में मृतक के पिता ने गांव के ही युवक व उसके साथियों पर अपने पुत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को शिकायती-पत्र दिया है। क्षेत्र के गांव जहानपुरा निवासी महमूद ने कोतवाली पुलिस को शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि विगत 02 जून को उसका पुत्र गाड़ी खरीदने के लिए 2,42,000 रुपये की नकदी अपनी जेब में लिए हुआ था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे गांव का ही एक युवक व तीन-चार अन्य लड़के उसके पुत्र को घर से बुलाकर ले गए। बाद में शाम करीब पौने छह बजे उसे सूचना मिली कि उसका पुत्र खेत पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है।

जब वह खेत पर पहुंचे तो सारिक उन्हें नलकूप की होदी में मृत अवस्था में पड़ा मिला। उसके गले के नीचे चोट का निशान था तथा खून निकल रहा था। उसके पुत्र को घर से बुलाकर ले जाने वाले युवक की बाइक भी मौके पर खड़ी थी, जबकि वह वहां से फरार था। पत्र में आरोप है कि घर से बुलाकर ले जाने वाले युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके पुत्र की हत्या कर दी है। पीड़ित ने पुलिस से मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना का कहना है कि उन्हें मामले में अभी तक कोई शिकायती-पत्र प्राप्त नही हुआ है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही युवक की मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।