हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। वेतन भत्तों की विसंगति दूर करने व नर्सेज संवर्ग कैडर का पुनर्गठन करने सहित 11 सूत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग कर रहे नर्सेज ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए शुक्रवार से आंदोलन तेज करते हुए आमरण अनशन (fast unto death of nurses) शुरू कर दिया। टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार को रणधीर ढाका, विजय नेहरा व रूपा ने आमरण अनशन शुरू किया। इन्हें समिति अध्यक्ष गुगन सहारण ने माला पहनाकर अनशन पर बैठाया। Hanumangarh News
संघर्ष समिति अध्यक्ष गुगन सहारण ने बताया कि संयुक्त संघर्ष समिति हनुमानगढ़ की ओर से शुक्रवार से आमरण अनशन शुरू किया गया है। क्योंकि सरकार के पास 11 सूत्री मांगपत्र पिछले चार सालों से लंबित पड़ा है। पूर्व में दो घंटे कार्य बहिष्कार किया गया। उसके बाद हड़ताल का अल्टीमेटम सरकार को दिया गया था। सरकार के साथ वार्ता हुई। इसमें 15 दिन में मांगों के संबंध में आदेश जारी करने का वादा किया था। लेकिन डेढ़ माह बाद भी कोई आदेश जारी नहीं कर वादाखिलाफी और विश्वासघात किया गया है। Hanumangarh News
इसके मद्देनजर शुक्रवार से पूरे राजस्थान में सभी जिला मुख्यालयों पर आमरण अनशन शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले दिन तीन नर्सेज आमरण अनशन पर बैठे हैं। शनिवार से जो भी नर्सेज आमरण अनशन पर बैठना चाहता है उसका स्वागत है। शनिवार से आमरण अनशन पर बैठने वाले नर्सेज की संख्या बढ़ सकती है। इसलिए सरकार से मांग है कि उनके साथ किया गया वादा जल्द से जल्द पूरा किया जाए। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Old Pension Scheme: लागू हो सकती है ओल्ड पेंशन स्कीम?