सरसा (सुनील वर्मा)। हरियाणा में सिरसा सदर पुलिस थाना अंतर्गत गांव फरवाई कलां के पास एक ढाणी में कथित रूप से अवैध शराब की सूचना पर छापामारी करने गई पुलिस पर एक गर्भवती समेत महिलाओं को पीटने के आरोप लगे हैं वहीं पुलिस ने ढाणी से लहान बरामद करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पेशे से किसान कुलवंत सिंह ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे पुलिस की गाड़ियां उनकी ढाणी पर आईं।पुलिस के जवान घर की तलाशी लेने लगे, उस समय वह चूंकि भोजन कर रहे थे तो उन्होंने पुलिस से भोजन पूरा होने तक इंतजार करने व तलाशी के दौरान क्षेत्र के चौकीदार को बुलाने की बात कही। कुलवंत सिंह का आरोप है कि इस पर एक थानेदार ने जातिसूचक व शर्मनाक गाली-गलौज करते हुए उन्हें थप्पड़ मार दिया।
बेटे बबलू ने विरोध किया तो पुलिस ने उसे पीटना शुरू किया। बबलू की पत्नी पलविंदर कौर जो गर्भवती हैं, ने बीचबचाव किया तो पुलिस ने उन्हें भी बुरी तरह से पीटा। शोर-शराबा सुनकर पास पड़ोस की ढाणियों से पारो बाई, सरजीतो बाई और अंजु रानी समेत कई महिलाएं दौड़ी आईं और बीचबचाव कर पलविंदर को छुड़वाया।
क्या है मामला
कुलवंत सिंह का यह भी आरोप है कि पुलिस ने और गाड़ियां बुलाईं और तब पुलिसवाले कैनी में लाहन लेकर आये और घर में रखकर फोटो खींचे गये जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुलविंदर सिंह ने कहा कि वह महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग तथा राज्य सरकार को शिकायत भेजेंगे। घर की एक और सदस्य कुलविंदर कौर ने आरोप लगाया कि पुलिस ने तलाशी के नाम पर अलमारी से तीन हजार रुपये नकद, छोटी बेटी की चांदी के कंगन समेत मोटर की आरसी व आधार कार्ड जैसे दस्तावेज भी अपने साथ ले गये।
उन्होंने आरोप लगाया कि पलविंदर को पुलिस की पिटाई के कारण गांव पनिहारी स्थित सीएचसी केंद्र ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें सिरसा रैफर कर दिया है। दूसरी तरफ, सिरसा सदर थाना के प्रभारी इस्पेंक्टर ईश्वर सिंह ने उक्त सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि सरकारी कार्य में बाधा, लाहन बरामदगी के मामले में कुलवंत सिंह, पुत्र के अलावा 4-5 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 186,189,332,353 व एक्साईज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने बताया कि आरोपी कुलवंत सिंह का पुराना रिकार्ड खंगाला जा रहा है। पुलिस जवानों के नकदी व चांदी के गहने उठा ले जाने के आरोप पर वह बोले कि उन्हें जानकारी नहीं है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।