कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: मोहल्ला आर्यपुरी निवासी महिला ने मोहल्ले के ही दो नामजद समेत पांच-छह अज्ञात लोगों पर अपने पति व उसके साथी को चाकू से हमला करके घायल करने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस शराब पीने से मना करने पर मोहल्ले के लोगो के साथ में झगड़ा होने की बात कह रही है। Kairana News
कस्बे के मोहल्ला आर्यपुरी निवासी रिहाना ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि सोमवार देर शाम वह अपने पति परवेज व उसके साथी फैजान निवासी मोहल्ला खैलकलां कैराना के साथ में शामली से दवाई लेकर गाड़ी से घर वापिस लौट रही थी। जैसे ही वह कस्बे की हसन स्टील फैक्ट्री के निकट स्थित नई कॉलोनी के पास पहुंचे, तभी पहले से ही पांच-छह अज्ञात लोगों के साथ तमंचे व चाकुओं से लैस वहां मौजूद मोहल्ले के दो युवकों ने जबरदस्ती उनकी गाड़ी रुकवा ली। इसके बाद उन्होंने उसके पति पर चाकू से हमला कर दिया। Kairana News
बीच बचाव करने आये उसके पति के साथी फैजान को भी हमला करके घायल कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि दोनों युवक मोहल्ले में बैठकर शराब पी रहे थे। शराब पीने से मना करने पर मोहल्ले के लोगो के साथ युवकों का झगड़ा हुआ है। मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ की ग्रामीणों को बड़ी सौगात