गुहला चीका। कैथल जिले में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सीआईए-2 ने 21 किलोग्राम अफीम बरामद की। यह कार्रवाई गुहला कस्बे के गांव महमूदपुर में की गई। पुलिस टीम ने बरामद खेप को जब्त कर आरोपी नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान गांव महमूदपुर के गुरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत के रूप में हुई है। पकड़ी गई अफीम की कीमत लगभग 27-28 लाख रुपए बताई गई है।
मुखबिर से जानकारी मिली थी कि गुरप्रीत ने घर में नशे की खेप छिपाकर रखी हुई है। इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापामारी की। छापामारी के दौरान गुरप्रीत के घर में आंगन से अफीम बरामद हुई। पुलिस टीम ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए मजिस्ट्रेट के तौर पर तहसीलदार गुहला प्रदीप कुमार को बुलाया और अफीम की खेप जब्त की। साथ ही आरोपी गुरप्रीत को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।