अवैध हथियारों के साथ आरोपी गिरफ्तार, तीन अवैध बंदूकें जब्त

Dausa News
अवैध हथियारों के साथ आरोपी गिरफ्तार, तीन अवैध बंदूकें जब्त

पारिवारिक झगड़े में आपसी रंजिश के चलते मकान में छुपा रखे थे हथियार

जयपुर/दौसा (सच कहूँ न्यूज)। दौसा जिले की डीएसटी एवं सदर थाना पुलिस की टीम ने अवैध हथियारों के साथ आरोपी किशन उर्फ काना मीना पुत्र श्रवण निवासी घूमना थाना मानपुर हाल नया कुँआ की ढाणी सूरजपुरा थाना सदर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के मकान से पुलिस ने एक 315 बोर, एक 12 बोर व एक टोपीदार बंदूक जब्त की है। Dausa News

एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि पारिवारिक झगड़े में आपसी रंजिश के चलते किशन उर्फ काना मीना ने अपने मकान में हथियार लाकर छुपा रखे हैं। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल व सीओ रवि प्रकाश शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ सदर सोहनलाल व डीएसटी प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा आरोपी के नया कुँआ की ढाणी सूरजपुरा स्थित मकान पर दबिश दी गई। मकान की तलाशी में तीन अवैध बंदूके मिली। पुलिस ने अवैध हथियार जब्त कर आरोपी को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है, जिससे हथियारों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में डीएसटी के कांस्टेबल पन्नालाल एवं बालकेश की विशेष भूमिका रही। Dausa News

शादी से मना किया तो युवती पर एसिड अटैक, आरोपी 48 घंटे में गिरफ्तार