धमतान साहिब (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। नरवाना, गढ़ी, धमतान साहिब व आस पास के एरिया में नशा तस्करी (Smuggler) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। शुक्रवार को नरवाना सीआईए टीम ने एक व्यक्ति को 13 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया। पकडे गए आरोपी की पहचान बल्लू वासी धमतान साहिब जिला जींद के रूप में हुई है।
सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि उनकी एक टीम धमतान साहिब से रसीदा रोड मौजूद थी। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि धमतान साहिब गांव का एक तस्कर जो गांजा बेचने का धंधा करता है इस समय अपने मकान के नजदीक गांजा की सप्लाई के लिए खडा है। सीआईए टीम ने बताई जगह पर रेड की तो गली में एक व्यक्ति अपने हाथ मे सफेद कट्टा लिए खडा दिखाई दिया जो सामने पुलिस की सरकारी गाड़ी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। सीआईए टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए साथी कर्मचारियों की मदद से आरोपी को थोड़ी दूरी पर काबू कर लिय।
आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के पास से कुल 13 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ पहले भी एक्साइज एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। अब आरोपी के खिलाफ गढ़ी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की करवाई अमल में लाई जाएगी। Dhamtan Sahib
यह भी पढ़ें:– Global warming: वैज्ञानिकों का दावा-भारत में इस वजह से बढ़ रही घरेलू हिंसा