आरोपी के खिलाफ पहले से चोरी, स्नैचिंग व अवैध हथियार रखने की धाराओं में हैं 25 मामले दर्ज, उप पुलिस अधीक्षक शहर | Karnal News
करनाल (सच कहूँ न्यूज)। Karnal News: पुलिस अधीक्षक करनाल श्री मोहित हाण्डा भा.पु.से. के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए इन्चार्ज सी.आई.ए-01 उप निरीक्षक अनिल कुमार को बुधवार को गुप्त तरीके से अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक आरोपी के संबंध में सुचना प्राप्त हुई सुचना मिलते ही उन्होंने अपनी टीम के साथ योजनाबद्व तरीके से कार्य करते हुए आरोपी….. मनोज कुमार उर्फ मौजी पुत्र सुखबीर सिंह वासी कोट मौहल्ला, करनाल को गिरफतार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से 05 नाजायज हथियार व 07 रौंद बरामद किए गये। सी.आई.ए-01 की टीम द्वारा आरोपी के खिलाफ थाना शहर करनाल में मुकदमा नंबर 535 दिनांक 10.07.2024 धारा शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किया गया। Karnal News
इस संबंध में जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक शहर करनाल नें बताया की सी.आई.ए-01 इन्चार्ज को आरोपी के संबंध में सुचना प्राप्त हुई थी, जिसपर उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए व अपनी सुझबुझ का परिचय देते हुए उक्त आरोपी को हथियारों की खेप के साथ काबू करने में सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि आरोपी से बरामद हथियारों में 02 देशी पिस्तौल 315 बोर, 01 देशी मसक्ट 315 बोर, 01 देशी पिस्तौल 32 बोर, 01 पिस्टल 9-एम.एम. और 06 रौंद 315 बोर व 01 रौंद 32 बोर शामिल हैं। श्री वीर सिंह ने बताया कि आरोपी द्वारा इनमें से कुछ हथियार अपने एक साथी जो जिला पानीपत का रहने वाला है से लिए गए थे और कुछ हथियार वह अपने मामा के साथ जिला धार मध्यप्रदेश से लेकर आया था। Karnal News
जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी, स्नैचिंग व अवैध हथियार रखने की संगीन धाराओं में 25 मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि उनकी टीमों द्वारा आरोपी के पानीपत निवासी साथी व उसके मामा के लिए दबिश दी जा रही है, जिन्हें भी बहुत जल्द गिरफतार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी को आज माननीय अदालत के सामने पेशकर 06 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया व अब दौराने रिमांड उससे पूछताछ कर पता लगाया जाएगा कि यहां पर उसके संपर्क में कौन-कौन है और वह किसको हथियार सप्लाई करने वाला था। Karnal News
यह भी पढ़ें:– अवैध रूप से कचरा फेंकने वाले दो वाहनों पर लगाया 5-5 हजार रुपये का जुर्माना