पंजाब इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर रॉकेट हमला मामले में आरोपी गिरफ्तार

Jodhpur News
पत्नी छोड़ दूसरी शादी कर 30 साल से फरार अपराधी गिरफ्तार

नाबालिग को यूपी के फैजाबाद से पकड़ा

पंजाब इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर रॉकेट हमला मामले में आरोपी गिरफ्तार

चंडीगढ़ (एजेंसी)। पंजाब में मोहाली जिले के सेक्टर-77 एसएएस नगर में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर रॉकेट दागने की साजिश में शामिल एक नाबालिग आरोपी को काबू किया है। आरोपी को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने उत्तर प्रदेश के फैजाबाद से दबोचा। आरोपी के आतंकियों का मददगार होने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करके उसके नेटवर्क समेत आतंकियों से संपर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर 9 मई की शाम करीब पौने 8 बजे एक रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया था। तेज धमाका होने पर हेडक्वार्टर में हड़कंप मच गया था। इससे हेडक्वार्टर की इमारत के शीशे टूट गए थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज की जांच तो हेडक्वार्टर के पास से एक कार जाती देखी गई थी। उसी कार से कुछ युवकों ने हेडक्वार्टर पर लॉन्चर से रॉकेट दागा था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।