गाड़ी चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Tarn Taran News
Tarn Taran News: तरनतारन में हेरोइन के साथ नार्को तस्कर गिरफ्तार

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। सेक्टर-14 हिसार से गाड़ी चोरी के मामले में अनाज मंडी, हिसार चौकी पुलिस ने एक आरोपी कैथल निवासी रोशन लाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना शहर हिसार में केस दर्ज था। Hisar News

उप निरीक्षक संस्करण ने बताया कि अनाज मंडी चौकी में ढंडूर बीड़ निवासी बिजेंद्र सिंह ने सेक्टर-14 हिसार से उसकी टाटा 909 गाड़ी चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। उसने बताया कि वह 2018 में फतेहाबाद से गाड़ी खरीदकर लाया था और वह हिसार ट्रक युनियन में रेता बजरी का काम करते है। 21 सितंबर 2023 की शाम को वह गाड़ी ट्रक यूनियन हिसार के सामने सैक्टर-14 हिसार के पास खड़ी करके अपने घर चला गया था। Hisar News

उसने 22 सितंबर 2023 की सुबह आकर देखा तो उसे गाड़ी वहा नहीं मिली। जिसे किसी अज्ञात ने चोरी किया है। पुलिस ने दी गई शिकायत पर उपरोक्त अभियोग अंकित कर आरोपी रोशन लाल को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी को अदालत में पेश कर चोरीशुदा गाड़ी की बरामदगी के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

यह भी पढ़ें:– जमीन के लिए भतीजे ने ईंट मारकर कर दी चाचा की हत्या