कैथल (सच कहूँ न्यूज)। Kaithal News: लिफ्ट देकर बुजुर्ग महिला से बालियां छीनने वाले आरोपी खरौदी निवासी बंटी उर्फ हन्नी को गिरफ्तार करके एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। आरोपी के कब्जे से 2 सोने की बालियां बरामद कर ली गई। इसके बाद आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि गांव भागल दयालो देवी की शिकायत अनुसार 14 जुलाई 2024 को वह किसी काम से चीका गई थी। वापसी में गांव लौटने के लिए चीका चौक के पास खड़ी थी। Kaithal News
वहां एक युवक बाइक लेकर आया और कहा कि दादी गांव चलना है क्या। वह उसके बाइक पर पीछे बैठ ली। उक्त युवक उसको कच्चे रास्ते की तरफ ले गया तथा उसके कानों से सोने के बालियां छीन कर मौके से फरार हो गया। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी बंटी किसी अन्य मामले में कैथल जेल में बंद था। जिसको प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Fake Visa Fraud: कनाडा भेजने के नाम पर 14 लाख की ठगी, नकली वीजा देकर दिया धोखा, पैसे मांगे तो जान से मारने की धमकी