Fake Roll Number: फर्जी रोल नंबर देने वाला आरोपी काबू

Kaithal News
Kaithal News

कलायत (सच कहूँ/अशोक राणा)। Fake Roll Number: दुकानदार की ओर से फर्जी रोल नंबर देने के मामले में आरोपी जिला जींद के गांव मांडी कलां निवासी दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खेड़ी लांबा निवासी सलीता की शिकायत अनुसार वह कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में दूरवर्ती शिक्षा प्रणाली में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। उसने अपना बीए द्वितीय की परीक्षा का आवेदन करने के लिए कलायत के मांडी फोटो स्टेट के पास जुलाई 2022 में फॉर्म भरवाया था। Kaithal News

इसकी एवज में उससे 3500 रुपए लिए थे। उन्होंने कहा था कि परीक्षा प्रवेश-पत्र उसके घर पहुंच जाएगा और यदि नहीं पहुंचा तो वह निकाल कर देगा। एक जून 2023 को दुकान पर अपना रोल नंबर पत्र न पहुंचने बारे पूछा। इस पर दीपक ने 10 मिनट में इसे देने का आश्वासन दिय। कुछ देर बाद आरोपी दीपक ने परीक्षा का रोल नंबर पत्र दे दिया। इसमें उसका परीक्षा केंद्र करनाल का गुरु नानक खालसा कॉलेज था। Kaithal News

इसके बाद चार जुलाई 2023 को परीक्षा केंद्र पर पंहुची तो परीक्षा पर्यवेक्षक ने उससे कहा कि उसका रोल नंबर इस केंद्र में नहीं है। वह विश्वविद्यालय में जाकर पता करे। पांच जुलाई को जब उसने विश्वविद्यालय में जाकर पता किया तो उसको बताया कि आपने फॉर्म जमा नहीं किया है और आपका रोल नंबर फर्जी है। जिस पर धोखाधड़ी को लेकर थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी के कब्जे से 500 रुपए बरामद किए गए। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– किशोरी को डरा-धमकाकर दुराचार करने के दो आरोपी गिरफ्तार, जेल रवाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here