Narwan News: विदेश भेजने के नाम पर 8 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

Jind News
Narwan News: विदेश भेजने के नाम पर 8 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

पहले दो नकली वीजे दिए, फिर दिया फर्जी चेक

नरवाना (सच कहूँ न्यूज)। Narwan News: थाना सदर नरवाना के अंतर्गत गांव मंगलपुर रहने वाले एक व्यक्ति के साथ 8 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सतबीर हरि नगर नरवाना के रुप में हुई है। Jind News

सत्यवान वासी मंगलपुर जिला जीन्द ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने लड़के को आॅस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर डॉ. सतवीर वासी गांव धमतान साहिब हाल वासी हरि नगर नरवाना को आठ लाख रुपए दिए जिसमें से छह लाख रुपए उनके एसबीआई बैंक खाते में डाले थे। दो लाख रुपए नगद इसके घर पर दिए थे। जिसने न तो उसके लड़के को आॅस्ट्रेलिया भेजा और ना ही उनके पैसे वापसी कर रहा है।

डॉ. सतवीर ने उसको दो वीजे दिए जो चैक करवाएं तो वो दोनों फर्जी निकले। फिर उसने आठ लाख का चैक दिया उन्होंने वह चैक बैंक में लगाया तो उस खाते में पैसे नहीं थे। Jind News

उसके बाद उसने उनके फोन उठाना बंद कर दिया और मोबाईल नम्बर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। जिसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाना सदर नरवाना में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:– Amrit Bharat Station Scheme: अमृत भारत स्टेशन योजना तहत मंडी डबवाली स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य जल्द होगा पूरा