विदेश भेजने के नाम पर 9 लाख ठगी का आरोपी धरा

Kaithal News
Kaithal News: ठगी के मामले मे काबू किया गया आरोपी नीरज पुलिस गिरफ्त में

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal Crime News: आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने इंग्लैंड भेजने के नाम पर नौ लाख रुपये ठगी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया है। इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा के एएसआई रामपाल की टीम ने जांच करते हुए जिला करनाल के गांव सांभली निवासी आरोपी नीरज को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव बदसूई निवासी राजिंद्र सिंह की शिकायत दी थी कि उसका लड़का हितेश विदेश जाने का इच्छुक था। इसके लिए उसने गांव मिर्जापुर जिला कुरुक्षेत्र निवासी अजय की अकादमी में पीटीई की। Kaithal News

अजय के दोस्तों नीरज और रवि ने कुरुक्षेत्र में अपना ऑफिस बनाया हुआ था, जो बच्चों को विदेश भेजने का काम करते थे। आरोपी अजय ने उन्हें नीरज, सुरेंद्र और रवि से मिलवाया, जिन्होंने बताया कि वे लड़के को इंग्लैंड भेज देंगे और वहां पर उसे काम दिलवाने की भी जिम्मेदारी होगी। उन्होंने आरोपियों की बातों पर विश्वास करके अपने लड़के के सभी संबंधित दस्तावेज उन्हें दे दिए और नौ लाख रुपये पांच नवंबर 2020 को नीरज के खाते में डलवा दिए। लड़के को विदेश भेजने का सौदा 11 लाख रुपये में तय हुआ था। रुपये लेने के बाद आरोपी वीजा देने के नाम पर आनाकानी करते रहे।

जब काफी इंतजार के बाद उन्होंने लडक़े को विदेश भेजने या फिर रुपये वापस देने के लिए कहा तो आरोपी उसे नौ लाख रुपये और मांगने लगे। आरोपियों ने कहा कि उन लोगों ने पहले जो नौ लाख रुपये लिए हैं, वे पैसे हितेश को विदेश भेजने के बाद वापस कर देंगे। इस पर उसने पैसे देने से मना किया तो आरोपियों ने दबाव बनाया कि यदि तुमने अपने लड़के का काम उनसे नहीं करवाया तो दिए गए नौ लाख रुपये वापस नहीं करेंगे। उसने मजबूर होकर लड़के को इंग्लैंड भेजने के लिए 10 लाख रुपये दे दिए। उसके बाद आरोपियों ने लड़के को विदेश तो भेज दिया, लेकिन पिछले तीन साल से उसके नौ लाख रुपये वापस नहीं कर रहे हैं। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया था Kaithal News

यह भी पढ़ें:– आईफा बढ़ायेगा राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र में निवेश: दिया कुमारी