सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। नशीली टैबलेट बचने के आरोप में 02 साल से फरार तथा 05 हजार रुपए का घोषित इनामी आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस संबंध में थाना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह झाझडिय़ा ने बताया कि गत 02 साल से फरार इनामी आरोपी सद्दाम पुत्र अयूब कुरेशी उम्र 33 वर्ष निवासी नयासर पुलिस थाना सदर झुंझुनू हाल निवासी इंदिरा नगर झुंझुनू को झुंझुनू से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ वर्ष 2022 में एनडीपीएस एक्ट अंतर्गत अवैध नशीली टैबलेट जप्त की गई थी। तथा मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी लगातार दो वर्षो से फरार चल रहा था तथा जिला पुलिस अधीक्षक चूरू जय यादव की ओर से आरोपी पर 05 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। Sadulpur News
इसके अलावा अपर सेशन न्यायाधीश प्रथम की ओर से आरोपी के खिलाफ स्थाई वारंट भी जारी किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक चूरू जय यादव के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ किशोरी लाल तथा आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक राजगढ प्रशांत किरण के निकट सुपरविजन में तथा थाना अधिकारी राजगढ पुष्पेंद्र झाझडिय़ा पु.नि. के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसमें वांछित अपराधियों, स्थाई भगोड़े, उद्धोषित अपराधी, इनामी अपराधी की गिरफ्तारी के लिए टीम ने सूचनाओं का संकलन कर फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। उन्होंने बताया कि प्रकरण में हैड कांस्टेबल सज्जन कुमार, कांस्टेबल रमाकांत कानि, कुलदीप कानि, कर्मपाल कानि. व सुरेन्द्र कुमार हैड कानि साईबर सेल आदि ने आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई। Sadulpur News
First HPCL CNG Pump Started: नीमां गांव में जिले का पहला एचपीसीएल सीएनजी पंप आरंभ