भगाने में मदद करने वाला साथी बाइक सहित पकड़ा | Muktsar News
श्रीमुक्तसर साहिब (सच कहूँ न्यूज)। Muktsar News: बीते दिनों कोर्ट कॉम्पलेक्स में पेशी के लिए लाए गए एक हावालाती पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने उसे फिर से काबू कर लिया। इतना ही नहीं आरोपी को भगाने में मदद करने वाले शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए एसपी(डी) मनमीत ढिल्लों ने बताया कि डीएसपी जसाल सिंह की अध्यक्षता में मुक्तसर पुलिस द्वारा जिला जेल मुक्तसर में बंद हवालाती जो पेशी के दौरान फरार हो गया था उसे एक बार फिर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि जंडियाला गुरू के रहने वाले आरोपी जश्नदीप सिंह पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल में बंद किया गया था। जिसे पेशी के लिए बीते दिनों जिला कचहरी मुक्तसर में लाया गया। जहां बख्शी खाने में पुलिस पार्टी को चकमा देकर फरार हो गया था। Muktsar News
एसपी ने बताया कि हवालाती की तलाश के लिए विभिन्न टीमें बनाई गई। जिस पर ह्ययूमन इंटेलीजेंस व टेक्नीकल सैल की सहायता स मामला दर्ज कर आरोपी जशनदीप सिंह उर्फ बल्ली पुत्र मुख्तयार सिंह वासी जंडिआला गुरू जिला मुक्तसर को चोरी के बाइक सहित गिरफ्तार किया है। पूछताछ दौरान उसने बताया कि जिला कचहरी मुक्तसर में उसकी भागने में सहायता करने वाले करन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी। Muktsar News
यह भी पढ़ें:– पुलिस ने 2 बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 4 आरोपी 13 चोरीशुदा बाइक सहित काबू