नौकरी पर न रखने का बदला लेने को रखा था मेंगलुरु हवाई अड्डे पर बम

Surrender
Mangluru-airport-bomb-planting-accuse-surrender

आरोपी ने कर्नाटक के डीजीपी के समक्ष किया आत्मसमर्पण |  Surrender

बेंगलुरु (एजेंसी)। मेंगलुरु हवाई अड्डे पर बम रखने के आरोपी ने बुधवार को आत्मसमर्पण (Surrender) कर दिया। आरोपी की पहचान उडुपी निवासी आदित्य राव के तौर पर हुई है। सूत्रोें के अनुसार राव से हलसुरुगेट थाने में पूछताछ की जी रही है। आरोपी आदित्य राव ने कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक नीलमणि राजू के सामने समर्पण किया। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में उसने कबूल किया है कि उसने सोमवार को मेंगलुरु हवाई अड्डे पर एक विस्फोटक उपकरण लगाया था।

उसने पुलिस को बताया है केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड द्वारा उसे एक नौकरी देने से इंकार कर दिया गया था। इसी का बदला लेने के लिए उसने इसे अंजाम दिया। राव को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर बम की झूठी सूचना देने के आरोप में पुलिस पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है। राज्य के गृहमंत्री बसवराज बोम्मई ने बताया कि बेंगलुरु पुलिस ने आदित्य राव को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में मेंगलुरु पुलिस भी शामिल हो सकती है।

  • आदित्य राव को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने नौकरी                                      पर रखने से कर दिया था इंकार
  • बदले की आग में जल रहा था युवक
  • पुलिस के अनुसार-आदित्य राव ने मेंगलुरू हवाई अड्डे पर रखा बम
  • अब गहन पूछताछ में जुटी बैंगलुरू पुलिस

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।