मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायत, एसडीएम ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही किये जाने की कही बात
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: महिला ग्राम प्रधान एवं उसके पति पर गैंगस्टर के तहत कुर्क की गई कृषि भूमि पर फसल बोने का आरोप है। मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर मामले की शिकायत की गई है। वहीं, एसडीएम ने मामले की जांच कराकर कार्यवाही किये जाने की बात कही है। Kairana News
कैराना पुलिस-प्रशासन द्वारा वर्ष-2021 में खादर क्षेत्र के एक प्रधानपति के विरुद्ध गैंगस्टर के तहत कार्यवाही की गई थी। प्रशासन ने आरोपी प्रधानपति द्वारा ग्राम अकबरपुर सुनहेटी के जंगल में अर्जित की गई करीब 12 बीघा कृषि भूमि को कुर्क कर लिया था। उक्त कृषि भूमि पर प्रशासन ने कुर्क किये जाने सम्बन्धी बोर्ड स्थापित कर दिया था। कुछ दिन बाद ही आरोपी प्रधानपति ने कृषि भूमि पर लगाए गए बोर्ड को उखाड़कर फेंक दिया था। इसके बाद, आरोपी ने जालसाजी करते हुए कुर्क की गई कृषि भूमि को आर्यपुरी कैराना निवासी एक व्यक्ति को विक्रय कर दिया था, जिसके सम्बंध में आरोपी प्रधानपति के खिलाफ स्थानीय कोतवाली पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
कुर्क की गई भूमि से सम्बंधित मामला एक बार फिर चर्चाओं में है। आरोप है कि महिला ग्राम प्रधान एवं उसके पति द्वारा कुर्क भूमि के कुछ हिस्से पर पोपलर के पेड़ लगा दिए गए है, जबकि भूमि के ज्यादातर रकबे पर सरसों व बरसीम की फसल बोई गई है। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर की गई है। वहीं, एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव का कहना है कि कुर्क की गई कृषि भूमि पर किसी भी प्रकार का अधिपत्य गैर-कानूनी है। मामले की जांच कराकर विधिसंगत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Khizrabad: वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पास होने पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दी बधाई