अतिरिक्त जिला कलक्टर से की शिकायत | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पात्र होने के बावजूद इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना (Indira Gandhi Smartphone Scheme) के तहत मोबाइल फोन वितरित न किए जाने का आरोप लगाते हुए कुछ महिलाओं ने गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर से लिखित शिकायत की। भारत की जनवादी नौजवान सभा के बैनर तले सौंपे गए ज्ञापन में संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की मांग की गई। डीवाईएफआई के तहसील अध्यक्ष वेदप्रकाश ने बताया कि पुष्पा देवी पत्नी शेरसिंह, ऊषा पत्नी प्रीतम शाक्य व छिन्दो बाई पिछले चार दिनों से जंक्शन में करणी चौक के नजदीक अम्बेडकर भवन में लग रहे इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के शिविर में मोबाइल फोन के लिए चक्कर लगा रही हैं। Hanumangarh News
शिविर में मौजूद प्रशासनिक कर्मचारियों की ओर से उनके साथ अभद्र भाषा व गाली-गलौज का प्रयोग किया जाता है। उनके बेवजह चक्कर कटवाए जा रहे हैं। मनचाहे लोगों को मनमाने तरीके से मोबाइल फोन का वितरण किया जा रहा है। वेदप्रकाश के अनुसार बुधवार को पुष्पा देवी व ऊषा शिविर में पहुंची तो वहां मौजूद कर्मचारियों एवं प्रशासनिक अधिकारी की ओर से अगले दिन आने का कहा गया। इस पर वे गुरुवार को शिविर में पहुंची तो उन्हें काफी देर तक बैठाए रखा। बाद में उनके जन आधार कार्ड फेंककर कहा कि वे मोबाइल फोन नहीं देंगे, क्योंकि वे पात्र नहीं हैं। विरोध करने पर पुन: जन आधार कार्ड तो ले लिया लेकिन मोबाइल फोन नहीं दिया और अभद्र व्यवहार किया। Hanumangarh News
जब उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी से स्मार्ट फोन योजना में पात्र नहीं होने का कारण पूछा तो उनका कहना था कि उनके मनरेगा में 100 दिन पूर्ण नहीं हैं। जबकि उनके मनरेगा में 100 दिन भी पूरे हैं व उनकी ओर से ग्राम पंचायत से ऑनलाइन 100 दिन लगे होने की रिपोर्ट की प्रमाणित प्रति भी पेश की। लेकिन प्रशासनिक अधिकारी ने बात करने से इन्कार कर दिया और कहा कि जिला कलक्टर के पास जाओ, वे ही उन्हें मोबाइल फोन देंगे। वेदप्रकाश ने शिविर में महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को हटाकर नई टीम लगाने के साथ उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने की मांग की। Indira Gandhi Smartphone Scheme
यह भी पढ़ें:– पुलिस पर कार्यवाही नहीं करने का आरोप