सीआरपीएफ जवान पर दहेज प्रताड़ना के आरोप

Dowry Harassment, CRPF Jawan

पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया पति के खिलाफ मामला

भिवानी(सच कहूँ न्यूज)।

फैमिली कोर्ट में पति पत्नी के बीच विवाद को लेकर चल रहे मामले में अब पत्नी द्वारा सीआरपीएफ में तैनात पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने के साथ साथ उसके अश्लील फोटो इंटरनेट पर वायरल किए जाने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल बहल पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपित पति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका पति सीआरपीएफ में तैनात है।

शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा, मगर फिर भी वह ससुराल वालों के जुल्म सहती रही, मगर हद तो तब हो गई, जब उसे घर से निकाल दिया, इसके बाद वह अलग रहने लगी। इसी दौरान पति पत्नी के बीच विवाद का मामला फैमिली कोर्ट में चलने लगा।

महिला का यह भी आरोप है कि गत 21, 22 व 23 अक्तूबर को उसके पति ने उसके मोबाइल फोन पर कुछ अश्लील फोटो डाले। और इन्हें इंटरनेट पर डालने की धमकी दी। बहल पुलिस थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।