हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Haryana-Punjab Weather News: दिसम्बर का महीना शुरू हो चुका है लेकिन तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आई है। मौसम विभाग की मानें तो 6 दिसम्बर तक ठंडी उत्तरी व उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट आ सकती है। कुछ स्थानों पर सुबह के समय हल्का कोहरा छाने के भी आसार हैं। सात दिसंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके कारण हवा की दिशा उत्तर-पूर्वी हो जाएगी। सात से आठ को आंशिक बादल छा सकते हैं। उधर तेलंगाना में कुछ स्थानों पर और सुदूरवर्ती जगहों पर अगले सात दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।
पंजाब-चंडीगढ़ का तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ
दिसंबर की शुरूआत के बाद भी पंजाब-चंडीगढ़ का तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है। पंजाब का न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक और चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री अधिक है।
तेलंगाना में अगले सात दिनों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान
तेलंगाना में कुछ स्थानों पर और सुदूरवर्ती जगहों पर अगले सात दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को यह जानकारी दी। यहां दैनिक मौसम रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले 24 घंटों के दौरान तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हुई।
कम दबाव के कारण चक्रवात फेंगल और कमजोर पड़ा | Haryana-Punjab Weather News
तमिलनाडु के उत्तरी आंतरिक भाग पर चक्रवाती तूफान फेंगल निम्न दबाव के कारण और कमजोर हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक तूफान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक से सटे उत्तरी आंतरिक तमिलनाडु पर कम दबाव के क्षेत्र के रूप में सक्रिय है। यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा है और आज सुबह 0530 बजे तटीय कर्नाटक और निकटवर्ती पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के रूप में स्थित था, और 0830 बजे भी उसी क्षेत्र में बना हुआ था।
तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र में कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। नीलगिरी, कोयंबटूर, इरोड, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलूर, नमक्कल, सलेम, धर्मपुरी, कृष्णागिरी और तिरुपत्तूर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 09 दिसंबर तक पूवार्नुमान लगाते हुए कहा कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल इलाके में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। चेन्नई शहर और इसके आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। कुछ इलाकों में गरज और बिजली के साथ हल्की/मध्यम बारिश होने का अनुमान है। Haryana-Punjab Weather News
यह भी पढ़ें:– Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी कैथल निवासी गुरमेल को एक अन्य मामले में उम्रकैद की सजा