मजदूर रेलवे टिकट कन्फर्म न होने या रजिस्ट्रेशन नहीं होने से परेशान थे
लुधियाना (एजेंसी)। पंजाब के औद्योगिक नगर में रहने वाले सबसे अधिक प्रवासियों की परेशानियां अभी कम होने का नाम नहीं ले रहीं । आज दाना मंडी में एकत्र हुए प्रवासियों की भारी भीड़ कोरोना को न्यौता दे रही है तथा सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूर रेलवे टिकट कन्फर्म न होने या रजिस्ट्रेशन नहीं होने से परेशान थे और तेज धूप तथा भुखमरी के हालात से परेशान ए भी भूल गए कि उन्हें कोरोना महामारी से बचाव के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा अन्य नियमों की पालना भी करनी है।
रोजगार छिनने तथा मकान मालिकों के मकान खाली करने की धमकी से आहत दुखी मजदूरों ने बताया कि वो कहां जाएं। काम छिन गया तथा मकान मालिक किराए के लिए परेशान कर रहे हैं । भूखों मरने की नौबत आ गयी है। कितने दिनों से वे यहां फंसे हुए हैं तथा अब तक टिकट नहीं मिली है। प्रशासन उन्हें बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है । अब वे अपने घर जाना चाहते हैं। अपना काम छोड़ कर टिकट के लिए दाना मंडी में कब से बैठे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।