नोएडा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, दो बसों की भिड़ंत, 3 यात्रियों की मौत

Noida Accident

सुबह 5 बजे की घटना

ग्रेटर नोएडा। आज सुबह करीब 05 बजे परी चौक से नोएडा जाने वाली सड़क पर सेक्टर 157 नोएडा के सामने दो बसों में टक्कर हो गईl इनमें से एक बस MP 04 PA 3243 मध्यप्रदेश के शिवपुरी से दिल्ली जा रही थी और दूसरी बस UP17 AT 6460 प्रतापगढ़ से आनंद विहार जा रही थी। इस घटना में अस्पताल में इलाज के दौरान 03 लोगो की मृत्यु हो गयी है, घायलों में 03 को यथार्थ अस्पताल ग्रेटर नोएडा और 10 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है l यातायात सुचारु रुप से संचालित है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

घायलों का हालचाल लेने पहुंचे एसीपी गेटर नोएडा प्रथम

मृतकों में दो की पहचान हो चुकी है l इनमें तामिल 25 वर्ष पुत्र इलियास हसन निवासी वी270 गली नंबर 9 श्रीराम कॉलोनी करावल नगर दिल्ली, तथा दूसरे की पहचान कार्तिकेय द्विवेदी पुत्र अभय चंद्र द्विवेदी निवासी बिदी दुबे भावन गढ़प्रताप नगर तथा तीसरे मृतक की पहचान नहीं हुई है l उसे भिंड के निवासी बताया जा रहा हैl

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।