मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर सड़क हादसा, 10 की मौत, 12 लोग घायल

Accident in UP

ट्रक और कैंटर से टकराई बस

लखनऊ (एजेंसी)। यूपी के मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया है। ट्रक और कैंटर से एक मिनी बस टकरा गई। इस हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 12 लोग घायल हो गए है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारीजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। हादसे में घायलों को मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार भोर में यह दुर्घटना हुई है। यह बस बिलारी से मुरादाबाद आ रही थी। नानपुर के पास यह एक ट्रक और कैंटर से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह हादसा ओवरटेकिंग के चक्कर में हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर डीएम और एसएसपी ने पहुंचकर राहत कार्य का खुद जायजा लिया।

”मौके पर फोरेंसिक टीम भी बुला ली गई है। उन्होंने बताया कि हादसा ओवरटेकिंग के चक्कर में हुआ। तीन वाहन आपस में बुरी तरह टकरा गए। उन्होंने बताया कि मौके पर राहत कार्य लगभग पूरा हो चुका है। दुर्घटना में 10 लोगों की दु:खद मौत हो गई है।”
-एसएसपी

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।