सात लोग गंभीर रूप से घायल
जींद(सच कहूँ न्यूज)। गांव किनाना के निकट बुधवार अल सुबह जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर होटल के सामने टुर ट्रेवलर गाड़ी तथा ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस दुर्घटना में मृतक व सभी घायल पंजाब के रहने वाले हैं। ये रिश्तेदारों को दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़कर टुर ट्रेवलर की गाड़ी से वापस पंजाब जा रहे थे। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बुधवार अल सुबह नौ लोग टुर ट्रेवलर गाड़ी से दिल्ली एयरपोर्ट से वापस पंजाब लौट रहे थे। गांव किनाना के निकट होटल के सामने खड़े ट्रक से टुर ट्रेवलर गाड़ी जा टकराई, जिसमें गांव रल्ला निवासी गुरसेवक तथा कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि ट्रेवलर में सवार गांव रल्ला निवासी गगन, छोटा, गुरविंद्र, मक्खन, गुरमैल, गुरदीप, रणजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेवलर में फंसे घायलों को बाहर निकालकर सामान्य अस्पताल पहुंचाया।
चिकित्सकों ने सात घायलों पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। आरोपी चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सदर थाना पुलिस ने घायलों की शिकायत पर फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।