सकड़ हादसों में चार महिलाओं सहित 9 की मौत, तीन घायल
जम्मू (एजेंसी)। जम्मू क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों में एक विशेष पुलिस अधिकारी, चार महिलाओं सहित नौ की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यहां बताया कि आज शाम किश्तवाड़ जिला में यात्री कैब के सड़क से फिसल कर 300 फुट गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार आठ लोगों में से चार महिलाओं की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय कैब मारवाह की ओर जा रही थी। इस दौरान वाहन रेनी नाले में गिर गया, जिससे चार महिलाओं सहित आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
कैसे हुई घटना
सेना के जवानों और स्थानीय लोगों के साथ नागरिक तथा पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान चलाया। पुलिस ने हालांकि घटनास्थल पर आठ लोगों की मौत की पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान चंजर मारवाह निवासी मोहम्मद अमीन, नवापची निवासी उमेर गनी (चालक), कदेरना निवासी मोहम्मद इरफान, मरवाह, थाचना निवासी अफाक अहमद, अंजेर मरवाह,निवासी सफूरा बानो, युराल्लो मारवाह निवासी मुजामुला बानो, मारवाह निवासी आसिया बानो के रूप में हुई है। वहीं एक व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है। पिछले एक सप्ताह में डोडा-किश्तवाड़ सड़कों पर यह तीसरी बड़ी दुर्घटना थी जिसमें अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता, सहायक कार्यकारी अभियंता (एईई) और चालक सहित 16 लोग मारे गए थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।