दो ट्रालों की टक्कर, ड्राइवरों की दर्दनाक मौत

Ambala News
Ambala Road Accident: तेज रफ्तार कार ने ली युवक की जान

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में शनिवार सुबह दो ट्रालों के आपस में टकरा जाने से दोनों के चालकों की मौत हो गई जबकि एक खलासी घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के हनुमानगढ़ जंक्शन क्षेत्र के अग्रसेन चौक के पास सुबह करीब आठ बजे ये ट्रोले आपस में टकरा गये। हादसे में दोनों ट्रोले के चालकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

टक्कर से दोनों ट्रोले के केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने से उसमें फंसे चालकों के शवों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। मृतकों में एक चालक विक्रम सिंह, जो बीकानेर जिले का रहने वाला था जबकि दूसरे की शिनाख्त की जा रही है। घायल खलासी रेवत राम को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने ट्रालों को सड़क किनारे करके जाम को खुलवाया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।