बस व ट्रक में भिडंत

Accident, Bus, Truck, Injured, Hospital, Treatment

ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल में करवाया भर्ती

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। गांव कल्लरखेड़ा के निकट वीरवार प्रात: एक टूरिस्ट बस व ट्रक की आपसी टक्कर में करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए जिन्हें ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार गुजरात से शिमला टूर के लिए रवाना हुई एक बस आज सुबह करीब 4 बजे जब गांव कलरखेड़ा बैरियर के निकट पहुंची तो एक ट्रक से उसकी जोरदार भिडंत हो गई, जिससे बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

इस हादसे में गुजरात व आसपास के क्षेत्र के रहने वाले बस में सवार राजू बस परिचालक, योेगेश, मनीशा, सीता ठाकुर, शंकर, ऊमा बाई, सहित बस में सवार अन्य लोग घायल हो गए।

कलरखेड़ा बैरियर के कर्मचारियों ने आस-पास लोगों की मदद से बस में सवार घायलों को बाहर निकाला और108 एंबुलेंस व भारत विकास परिषद् एंबुलेंस को सूचना दी, जिस पर एंबुलेंस चालकों ने उन्हें ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल मे भर्ती करवाया।

इस घटना में बस परिचालक राजू को सबसे अधिक चोटें आई हैं। बताया जाता है कि बस में सवार यह लोग 13 दिन के टूर हेतु शिमला व आसपास के क्षेत्रों में घूमने के लिए निकले थे। बीती रात यह लोग राजस्थान के जोधपुर में घूमने के बाद यहां पहुंचे थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।