हमसे जुड़े

Follow us

10 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा पार्सल कैंटर ...

    पार्सल कैंटर से टकराई ब्रेजा कार, पति-पत्नी की मौत

    Road-Accident
    Road-Accident

    झज्जर से लौट रहा था परिवार |  Accident

    रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। रोहतक के बेरी रोड पर कबूलपुर गांव के पास मंगलवार को ब्रेजा गाड़ी की पार्सल कैंटर से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना (Accident) में पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं ड्राइवर और एक लड़की गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रोहतक की एकता कॉलोनी में रहने वाले जसवंत सिंह अपनी पत्नी निर्मला, बेटी अंजू और ड्राइवर गोविंद के साथ झज्जर के एक तीर्थ पर पूजा करने गए थे। वहां से यह परिवार मंगलवार को लौट रहा था।

    जैसे ही उनकी ब्रेजा गाड़ी करीब 11 बजे बेरी रोड पर कबूलपुर गांव के पास तो उसकी पार्सल से भरे कैंटर से टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह था कि जसवंत सिंह और उसकी पत्नी निर्मला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि उनकी बेटी अंजू और ड्राइवर गोविंद घायल हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए रोहतक भिजवा दिए गए। कैंटर चालक हादसे के बाद से वाहन छोड़कर फरार है। शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

    • झज्जर में किसी तीर्थ स्थान पर परिवार सहित गए थे जसवंत सिंह
    • रात 11 बजे अचानक ब्रेजा गाड़ी पार्सल से भरे कैंटर से टकरा गई
    • दुर्घटना में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए
    • पत्नी-पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया
    • बेटी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल
    • कैंटर चालक हादसे के बाद से वाहन छोड़कर फरार है।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।