वैन में जिंदा जल गए सात लोग

Accident
Accident

ट्रक से टक्कर के बाद बनी आग का गोला

उन्नाव (एजेंसी)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकराने के बाद वैन में सात लोग जिंदा जल गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को भी बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। कुछ लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उनके भी कदम रुक गए। जानकारी के अनुसार वैन में सवार 7 लोग शाहजहांपुर में एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। यह शादी उन्नाव के पीतांबर नगर निवासी ऋषि शुक्ला की थी। जानकारी के मुताबिक, वैन मालिक अंकित वाजपेयी, ऋषि के दोस्त थे। (Accident)

ट्रक का अगला हिस्सा वैन में घुसा| Accident

अंकित रविवार रात शाहजहांपुर के लिए वैन लेकर निकले थे। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर उन्नाव टोल प्लाजा के पास ट्रक और वैन में टक्कर हो गई। जिसके बाद वैन में आग लग गई और 7 लोग उसमें जिंदा जल गए। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक का अगला हिस्सा वैन में घुसा था। इस वजह से तत्काल बचना संभव नहीं था। यहां तक कि वैन चालक भी खुद को बाहर नहीं निकाल पाया। देखते-देखते 7 लोग जिंदा जल गए।

वैन नंबर से हुई पहचान

वैन नंबर से पता मालूम कर जब पुलिस उनके घर पहुंची। तब घरवालों को हादसे की जानकारी हुई। इसके बाद से अंकित के पिता लगातार उन्हें फोन मिलाते रहे लेकिन घंटी न होने पर बेचैनी बढ़ने लगी। अंकित अपने दो दोस्तों के साथ शाहजहांपुर जा रहे थे, हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं वैन में सवार अन्य चार सफीरपुर के रहने वाले थे जिनके बारे में भी कुछ पता नहीं चल सका है। यह भी कहा जा रहा कै कि वैन में आगे की तरफ 2 और पीछे की तरफ 5 लोग सवार थे।

एलपीजी से चल रही थी वैन

  • बताया जा रहा है कि वैन एलपीजी से चल रही थी।
  • जबकि चार पहिया वाहनों में एलपीजी किट पर बैन है।
  • यह भी कहा जा रहा है कि वैन रजिस्ट्रेशन पेपर पर पेट्रोल चालित वाहन के रूप में दर्ज है।
  • यानी अवैध तरीके से इसे एलपीजी सिलिंडर से चलाया जा रहा था।
  • शव इतनी बुरी तरह जल चुके हैं कि महिला और पुरुष की भी पहचान नहीं हो पा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।