खड़े टैंकर में घुसी कार, 6 की मौत

Kairana News
Kairana News: डिवाइडर से टकराकर हाइवे पर पलटी कार, बालिका की मौत

इंदौर (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क हादसे में 6 कार सवारों की मौत हो गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश रघुवंसी ने आज बताया कि मृतकों की पहचान सूरज बैरागी, चंद्रभान रघुवंशी, सोनू जाट, सुमित पिता अमरसिंह, गोलू बैरागी और ऋषि बैरागी के रूप में सामने आई है। सभी इंदौर के ही निवासी हैं। उन्होंने बताया हादसा लसूडियां थाना क्षेत्र के तलावली चंदा में कल रात उस समय हुआ जब तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक पेट्रोल के टैंकर से टकरा गई। घटना का कारण कार सवार और कार चालक का नशे में होना सामने आया है। मृतकों के शव कल रात ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।