महिला वकील ने रिश्वत मांगने और छेड़छाड़ का लगाया आरोप
कैथल (सच कहूं न्यूज़)। Kaithal News: एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने बुधवार देर रात कैथल पुलिस में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को रिश्वत मांगने और महिला वकील के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम मनवीर सिंह है जोकि वर्तमान में इकोनॉमिक सेल में नियुक्त था। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी गुहला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामपाल को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया था। लगातार हो रही इन गिरफ्तारियों से हरियाणा पुलिस विभाग पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं। Kaithal News
एसीबी से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजौंद पुलिस थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत की थी। जिसमें उसने प्लाट बेचने को लेकर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया। इस मामले की जांच इकॉनोमिक सेल को भेज दी गई। जहां इसकी जांच की जिम्मेदारी सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह को दी गई। सब इंस्पेक्टर मनवीर सिंह ने शिकायतकर्ता का नाम केस से हटाने के बदले एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता वकील बेटी ने जब रिश्वत देने से इंकार किया तो आरोपी ने उसके पारिवारिक सदस्यों को केस में फंसाने की धमकी दी। साथ ही आरोपी ने महिला वकील से छेड़छाड़ भी की।
महिला वकील ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की। एसीबी की योजना के मुताबिक आरोपी को पैसे देने के बहाने नागरिक अस्पताल के पास बुलाया गया। मुलाकात अस्पताल की कैंटीन के पास तय हुई। इस दौरान आरोपी गाड़ी से नहीं उतरा और वकील को गाड़ी के पास बुलाकर उसे होटल चलने को कहने लगा। इतनी देर में वकील ने एसीबी की टीम को इशारा कर दिया। इसे सब इंस्पेक्टर मनवीर भांप गया और गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया। विजिलेंस टीम ने उसके घर को घेर लिया। मनवीर ने घर की सभी लाइटें बंद कर दीं और पड़ोसियों की छतों से भागने की कोशिश की। टीम ने आरोपी का पीछा नहीं छोड़ा और कुछ देर बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया। यह पूरी कार्रवाई एसीबी इंस्पेक्टर संदीप अत्री की अगुवाई में की गई। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार और छेड़छाड़ से संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Mustard: खरखौदा मंड़ी में हुई अब तक सरसों की सबसे ज्यादा खरीद, 1272 मीट्रिक टन