कक्षा दस के तीन छात्रों के साथ की गई मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल | Kairana News
- आरोपी प्रधानाचार्य को तत्काल निलंबित करने की मांग, कॉलेज प्रबंधक व जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: पब्लिक इण्टर कॉलिज में पढ़ने वाले कक्षा दस के तीन छात्रों के साथ की गई मारपीट का मामला तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। घटना से आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने आरोपी प्रधानाचार्य के विरुद्ध विद्यालय प्रांगण में धरना-प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा किया। उन्होंने प्रधानाचार्य को निलंबित करके सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक व कॉलेज प्रबंधक को ज्ञापन-पत्र दिया है। Kairana News
शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) के दर्जनों कार्यकर्ता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संगठन के जिला संयोजक आकाश भारती के नेतृत्व में कैराना पहुंचे। जहां पर वह कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित पब्लिक इण्टर कॉलिज के प्रांगण में प्रिंसीपल ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए। धरना-प्रदर्शन की सूचना से कॉलेज प्रबंधन समिति एवं अध्यापकों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर कॉलेज प्रबंधक प्रेमचंद गर्ग एडवोकेट धरना दे रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच में पहुंचे तथा मामले की जानकारी हासिल की। विद्यालय प्रबंधक द्वारा आवश्यक कार्यवाही के आश्वासन के पश्चात एबीबीपी कार्यकर्ताओं ने करीब डेढ़ घंटे बाद अपना धरना समाप्त कर दिया। Kairana News
कॉलेज प्रबंधक को ज्ञापन-पत्र सौंपा
उन्होंने कॉलेज प्रबंधक को एक ज्ञापन-पत्र सौंपा। बताया कि कॉलेज प्रधानाचार्य ने विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा दस के छात्र विष्णु, शाद व सूफियान के साथ में बेरहमी व निर्दयता के साथ मारपीट की है। जबकि शिक्षा मंत्रालय से स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी शिक्षक किसी विद्यार्थी के साथ में मारपीट नहीं कर सकता। प्रधानाचार्य का यह कृत्य सरकार के निर्देशों की खुली अवहेलना हैं। इस तरह के कृत्यों से अभिभावक किसी शिक्षक के प्रति सम्मान अथवा विश्वास का भाव नही रख पाएंगे। पत्र में क्रूरतापूर्ण आचरण के लिए आरोपी प्रधानाचार्य को निलंबित करने तथा उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन-पत्र की एक प्रति जिला विद्यालय निरीक्षक शामली को भी दी गई है। इस अवसर पर अनमोल मित्तल, अर्जुन, वैभव, वंश, सनी, विशाल, हिमांशु, रितिक आदि एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। Kairana News
यह है मामला…
कस्बे के पब्लिक इण्टर कॉलिज में पढ़ने वाले कक्षा दस के छात्र विष्णु पुत्र फकीरा, शाद पुत्र दिलशाद व सूफियान पुत्र हसन के साथ में विगत 23 सितंबर को बेरहमी से मारपीट की गई थी, जिसका आरोप विद्यालय के प्रधानाचार्य पर लगा था। छात्रों के साथ की गई क्रूरता का एक वीडियों इंटरनेट मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें छात्रों के शरीर पर पड़े घाव के निशान साफ नजर आ रहे थे। इसी मामले को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आरोपी प्रधानाचार्य के विरुद्ध मोर्चा खोल रखा है। Kairana News