जहानपुरा में लेखपाल के साथ गाली-गलौच, जरीब छीनी

Kaithal News
Kaithal News: मुनीम आढ़त की दुकान में रखे 10.80 लाख रुपए के चेक लेकर फरार

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: तहसील मुख्यालय पर तैनात एक लेखपाल ने गांव जहानपुरा की तीन नामजद समेत पांच-छह महिलाओं के खिलाफ गाली-गलौच करने व जरीब छीनने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। तहसील मुख्यालय पर तैनात लेखपाल शमशेर सिंह ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि विगत 22 अगस्त को एसडीएम कैराना के निर्देशानुसार वह आरसीसी सेंटर की भूमि के चिन्हांकन हेतु गांव जहानपुरा में गया था। आरसीसी सेंटर शासन की महत्वपूर्ण कार्य योजना में से एक है, जिसका निर्माण प्रत्येक गांव में होना है। Kairana News

आरोप है कि इसी दौरान गांव की ही इमराना, गुलिस्ता, नूरानी तथा दो-तीन अन्य महिलाएं वहां पहुंची तथा उसके साथ में गाली-गलौच करते हुए जरीब छीन ली। आरोपी महिलाओं ने उसे घेरकर वही बैठा लिया। मामले की सूचना उसने फोन पर एसडीएम कैराना को दी। बाद में पुलिस गांव में पहुंची तथा आरोपी महिलाओं से उसे छुड़ाते हुए जरीब दिलवाई। घटना के बाद से वह असहज महसूस कर रहा है। वहीं, पुलिस ने आरोपी महिलाओं के विरुद्ध लेखपाल के साथ में दुर्व्यवहार करने तथा सरकारी कार्य में विघ्न उत्पन्न करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Share Market: शेयर बाजार में कोहराम, दो सप्ताह के निचले स्तर पर