गांव भूरा में विद्युत टीम के साथ में गाली-गलौच व मारपीट

Sirsa News
Dabwali News: युवक ने ही की थी मां बाप की हत्या, गिरफ्तार

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: गांव भूरा में एक व्यक्ति पर चेकिंग करने गई विद्युत टीम के साथ में गाली-गलौच व मारपीट करते हुए सरकारी कार्य में विघ्न डालने का आरोप लगा है। मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है। क्षेत्र के गांव भूरा में स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पर तकनीशियन ग्रेड-2 के पद पर तैनात मोहम्मद अनीस तथा संविदाकर्मी इमरान व नीरज शर्मा ने कोतवाली पर तहरीर दी है। बताया कि शुक्रवार दोपहर को वह उच्चाधिकारियों के निर्देश पर संविदाकर्मी सतेंद्र कुमार के साथ में बकाया वसूली के लिए गांव में अभियान चलाए हुए थे।

उन्होंने गांव निवासी एक महिला का घरेलू कनेक्शन बकाया होने के कारण पूर्व में काट दिया था। शुक्रवार को चेकिंग के दौरान महिला के आवास पर पुनः विद्युत इस्तेमाल होते हुई मिली। जैसे ही महिला के घर का विद्युत कनेक्शन काटने लगे, तभी गांव का ही एक युवक वहां पर पहुंचा तथा उनके साथ में गाली-गलौच करने लगा। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी युवक ने उनके साथ में मारपीट करते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। शिकायती-पत्र में आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज करके सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– मेरा चुनाव हो चुका अब छापामारी करो : नवीन जिंदल