46 यूनिट्स रक्तदान में बढ़चढ़कर किया योगदान | Blood Donation
आबूधाबी (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र यूएई में आबूधाबी के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों तथा अन्य सेवादारों ने ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान करके विदेशी सरजमीं पर भी इंसानियत की जिंदा मिसाल कायम की है। Blood Donation
जानकारी के अनुसार डेरा सच्चा सौदा के संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के गुरूगद्दीनशीनी माह (महा परोपकार माह) के उपलक्ष्य में यूएई में आबूधाबी की समस्त साध-संगत ने ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर 46 यूनिट्स रक्त जरूरतमंदों के लिए एकत्रित करके दिया। इस मौके पर साध-संगत का जज्बा देखते ही बन रहा था। सभी जोश-खरोश के साथ रक्तदान करने में बढ़ चढ़कर आगे आ रहे थे और रक्तदान करके बड़ा ही फक्र महसूस कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के लाखों अनुयायी देश-विदेशों में 159 मानवता भलाई के कार्यों की अलख जगाए हुए हैं। वे अपने हर खुशी के मौकों पर मानवता भलाई कार्य करके अपनी खुशी को दोगुना करते हैं, जिससे उन्हें सुख व शांति का अनुभव होता है। Blood Donation
यह भी पढ़ें:– फसलों के वाजिब दाम और जमीन बचाने को लखनऊ चलें किसान: बिजेंद्र सिंह