लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब विजीलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने शनिवार को लुधियाना जिले के सुधार थाने में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) गुरमीत सिंह को रिश्वत के एक मामले में गिरफ़्तार किया। विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि एएसआई गुरमीत सिंह ने उसका जब्त किया आॅटो रिक्शा छोड़ने के बदले 1500 रुपए रिश्वत ली थी और आरोपी ने इससे पहले भी उससे 2500 रुपए रिश्वत ली थी। Ludhiana News
शिकायतकर्ता ने गुरमीत सिंह की उससे 1500 रुपए रिश्वत लेते हुए की वीडियो भी पेश की थी। उन्होंने बताया कि यह पुलिस अधिकारी फरार था और उसकी अग्रिम जमानत अतिरिक्त सेशन जज, लुधियाना की अदालत ने खारिज कर दी थी। प्रवक्ता ने बताया कि विजीलेंस ब्यूरो लुधियाना रेंज की टीम ने आज गुरमीत सिंह को बरनाला जिले के गाँव गागेवाल से गिरफ़्तार किया है और उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस का ऑपरेशन ‘ओपीएस सील’ शुरू