अस्पताल विस्तार के लिए दी स्कूल की करीब दो एकड़ जमीन

hospital expansion sachkahoon

थोड़ी बची जगह, अब तीन मंजिला बनेगा स्कूल

  • वर्षों पुराने पेड़ों की भी होगी कटाई

सच कहूँ/संजय मेहरा, गुरुग्राम। नागरिक अस्पताल के विस्तार के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) की करीब 3 एकड़ में से 2 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करने के बाद अब स्कूल के पास एक एकड़ से भी कम जमीन बची है। स्कूल की पुरानी इमारतें अस्पताल(Hospital Expansion) बनाने के लिए तोड़ी जाएंगी, इसलिए बाकी की जमीन पर स्कूल की तीन मंजिला इमारत बनाई जाएगी। गुरुग्राम की जनसंख्या के हिसाब से जिले के सिविल लाइन स्थित नागरिक अस्पताल में इमारत से लेकर अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी थी। सरकार ने निर्णय लिया कि अस्पताल का विस्तार करके यहां लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं दी जाएंगी।

इसके लिए साथ लगते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) की जमीन को अस्पताल में शामिल करने का निर्णय लिया गया। विद्यालय कुल करीब 3 एकड़ जमीन में बना है। विद्यालय परिसर में 120 साल पुरानी इमारत भी है। यह इमारत अस्पताल के साथ लगती है, इसलिए इस ऐतिहासिक इमारत का टूटना तय है। यहां से शिक्षा ग्रहण करके विभिन्न पदों पर पहुंचे या फिर यहीं से पढ़कर यहीं पढ़ाने वाले शिक्षकों को इसका काफी दु:ख है। वे तो इस इमारत को हैरिटेज इमारत घोषित करने की सरकार से मांग कर रहे हैं, लेकिन अस्पताल के विस्तार के लिए इसे तोड़ने के सिवाय कोई चारा नहीं है।

स्कूल के पास नहीं बचेगा मैदानवैसे तो रिहायशी क्षेत्रों में गगनचुम्बी इमारतें बनी हैं। स्कूल और अस्पताल(Hospital Expansion) के साथ लगती पुलिस लाइन में भी काफी ऊंची इमारतें बनाई जा चुकी हैं। अब नंबर स्कूल का भी आ गया है। यहां ज्यादा ऊंची तो नहीं, लेकिन तीन मंजिला इमारत बनाने का निर्णय लिया गया है। क्योंकि इमारत के फैलाव के लिए यहां पर जमीन पर्याप्त नहीं बची है। करीब एक एकड़ जमीन में भी पूरे विद्यालय का संचालन होना है। ऐसा होने के बाद स्कूल के पास कोई खेल का मैदान नहीं बचेगा।

साढ़े 7 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी इमारत

विद्यालय की तीन मंजिला इमारत साढ़े 7 करोड़ रुपये में बनाई जाएगी। इसमें 24 कमरे होंगे, 8 प्रयोगशाला, दो स्मार्ट क्लास रूम, एक स्पोर्ट्स हॉल, एक स्टाफ रूम, एक रसोई घर, एक मल्टीपर्पज हॉल और दो शौचालय होंगे। यहां स्कूल में सड़क के साथ लगती दो मंजिला इमारत को ज्यों का त्यों रखा जाएगा। इसमें 15 कमरे हैं।

दशकों पुराने पेड़ों की भी होगी बलि

विद्यालय परिसर में काफी बड़े-बड़े और वर्षों पुराने पेड़ हैं। चाहे अस्पताल का विस्तार(Hospital Expansion) हो या स्कूल की इमारत बनाने का काम। दोनों ही निर्माण कार्यों में यहां अनेक पेड़ों की बलि दी जाएगी। पेड़ों की कटाई होने के अंदेशे पर भी यहां के पूर्व छात्र एवं शिक्षक दु:ख जता रहे हैं। सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ. अर्जुन वशिष्ठ का कहना है कि एक तरफ तो 120 साल पुरानी इमारत का इतिहास मिटेगी और दूसरी तरफ उन पेड़ों का अस्तित्व समाप्त होगा, जिनकी छाया में पढ़कर अनेक विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाया है। यह दुखद है।

नागरिक अस्पताल के विस्तार के लिए ली जाने वाली जमीन की पैमाइश का काम हो चुका है। इसलिए स्कूल में तीन मंजिला इमारत बनाने की तैयारी की जा रही है, ताकि आने वाले समय में यहां विद्यार्थियों को पढ़ाई में कोई बाधा ना आए। हालांकि एक एकड़ जमीन यहां विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से कम है। फिर भी इमारत तो बनानी ही पड़ेगी।

गीता आर्या, प्रधानाचार्या, रा.व.मा.वि. (बाल)

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।