मुंबई (एजेंसी)। शेयर बाजार में आज हुयी भारी बिकवाली में निवेशकों के करीब 6.19 लाख करोड़ रुपये डूब गये। विश्व बैंक की दुनिया भर में फिर से मंदी आने की चेतावनी के बाद वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में हुयी बिकवाली का असर आज घरेलू बाजार पर भी दिखा जहां शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली से भूचाल आ गया और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1093.22 अंकों की गिरावट लेकर 58840.79 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 346.55 अंक लुढ़ककर 17530.85 अंक पर आ गया। इस भारी गिरावट के कारण बीएसई का बाजार पूंजीकरण कल के 28587358.36 करोड़ रुपये की तुलना में आज 618536.30 करोड़ रुपये घटकर 27968822.06 करोड़ रुपये पर आ गया। इस तरह से निवेशकों के करीब 6.19 लाख करोड़ रुपये डूब गये।
यह भी पढ़ें:– तेज रफ्तार कार ने महिलाओं को रौंदा, दो की मौत
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।