सोम नदी की पटरी टूटने से करीब आधा दर्जन गांव पानी में डूबे

Chhachhrauli News
Chhachhrauli News:

खानूवाला में हालत ज्यादा खराब छतों के उपर चढ़े रहे ग्रामीण | Chhachhrauli News

छछरौली (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Chhachhrauli News: बाढ़ के पानी की वजह से सोम नदी की पटरी अचानक टूट गई। देखते ही देखते खानू वाला गांव पूरी तरह से पानी में डूबे गया। गांव में चार पांच फिट तक पानी भर गया। ग्रामीण सामान वगैरा भी इकट्ठा नहीं सके। खानू वाला में बाढ का पानी घुसने की सूचना मिलते ही खानू वाला के रिस्तेदार परिचित मदद के लिए मौके पर पहुंचे पर गांव में मदद करने के लिए भी नहीं पहुंच सका।

सभी गांव के बाहर पानी कम होने का इंतजार करते रहे। खानू वाला के ग्रामीण गगन अमराव ने बताया कि गांव में पहले भी पटरी टूटकर पानी भर चुका है। यही समस्या अब है प्रशासन की लापरवाही से गांव डूबे रहा है। ग्रामीण घरों से निकलकर छतों के ऊपर बैठे हुए हैं। वह ग्रामीणों के रिश्तेदार ट्रैक्टर ट्राली में अन्य वाहन लेकर बचाव कार्यों में लगे हुए हैं।

पहाड़ी वरदानी इलाकों में लगातार हुई हो रही बरसात से सोम नदी में आए तेज बहाव से भमनोली गांव के पास से सोम नदी की पटरी टूटते ही देखते ही देखते करीब आधा दर्जन गांवों में पानी घुस गया। लोगों के घरों में चार से पांच मिनट तक पानी भर गया। ग्रामीणों को ट्रैक्टर ट्रालियों की मदद से गांव से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।

चिंतपुर निवासी किसान की डेड बाडी एनडीआरएफ ने की तलाश

बाढ़ के पानी में बहे चिंतपुर निवासी किसान का शव एनडी आर एफ की टीम ने तलाश कर बरामद कर लिया है। मृतक व्यक्ति की शिनाख्त सतपाल 55 वर्षिय निवासी चिंतपुर के रूप हुई है। किसान की पुलिया से नीचे गिरकर पानी में डूफने से मौत हो गई है।

बांट राहत बचाव कार्यों के प्रशासन के दावे फेल | Chhachhrauli News

ग्रामीण सुखदेव, अमरजीत, नरेंद्र, रामकरण का कहना है कि वैसे तो प्रशासन हर साल बढ़ रहा तो बचाव कार्य करने के दावे करता है और इंतजाम होने की बात करता है। पर हर साल खानू वाला, चिंतपुर, लोप्पो, तिहाणो इन गांव में कहीं ना कहीं सोम नदी की पटरी टूट ही जाती है और उसका नुकसान गांव को उठाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन नदी के किनारे मिट्टी वह खाली बैग में मिट्टी भरकर रिपेयर कर देता है।

जिसकी वजह से नदी में आया तेज बहाव हर साल किनारो में कटाव कर देता है। जिसका खामीयाजा आधा दर्शन से ज्यादा गांवों को भूगतना पड़ता है। ग्रामीणो की मांग है कि सोम नदी के किनारे पर पक्का कंक्रीट का कार्य किया जाए तो इस परेशानी से बचा जा सकता है। Chhachhrauli News

यह भी पढ़ें:– ज्ञानस्थली में एकल गीत गायन प्रतियोगिता आयोजित