नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में 17 दिनों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के करीब पांच लाख सक्रिय मामले घटे और पिछले 24 घंटे में 60,729 मरीज स्वस्थ हुए है। इस बीच मंगलवार को 36 लाख 51 हजार 983 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 33 करोड़ 28 लाख 54 हजार 527 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,951 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ तीन लाख 62 हजार 848 हो गया है। इस दौरान 60 हजार 729 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 94 लाख 27 हजार 330 हो गई है।
सक्रिय मामले 15,595 कम होकर पांच लाख 37 हजार 064 रह गए हैं। इसी अवधि में 817 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख 98 हजार 454 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.77 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.92 फीसदी और मृत्यु दर 1.31 हो गई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 769 घटने बाद यह संख्या 1,20,281 हो गई है। इसी दौरान राज्य में 8623 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 58,09548 हो गई है जबकि 231 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,21,804 हो गया है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 11595 कम होकर 86020 रह गए हैं। वहीं 93 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 34929 हो गया है। राज्य में अब तक 2719479 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
यह भी पढ़े – जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश
केरल
इस दौरान सक्रिय मामले 3163 बढ़कर 99635 हो गये हैं तथा 10283 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2797779 हो गई है जबकि 104 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 13,093 हो गई है।
तमिलनाडु
सक्रिय मामलों की संख्या 1619 घटकर 39335 रह गई है तथा 118 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 32506 हो गई है। वहीं 2403349 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
आंध्र प्रदेश
सक्रिय मामले 40074 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1832971 हो गयी है जबकि 12671 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
पश्चिम बंगाल
कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 464 घटकर 21116 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 17679 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1459510 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना
सक्रिय मामले 382 घटकर 13487 रह गये हैं, जबकि अब तक 3651 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 605455 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
छत्तीसगढ़
कोरोना के सक्रिय मामले 249 घटकर 5914 रह गये हैं। वहीं 974725 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि एक और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 13438 हो गयी है।
पंजाब
सक्रिय मामले 292 घटकर 3347 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 575971 हो गई है जबकि 16033 मरीजों की जान जा चुकी है।
गुजरात
सक्रिय मामले 235 घटकर 3230 रह गये हैं तथा अब तक 10056 लोगों की मौत हुई है। वहीं 810147 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।