ब्राजील में कोरोना के करीब 80 हजार नए मामले सामने आए

coronavirus

रियो डे जेनेरो (स्पूतिनक)। ब्राजील में पिछले 24 घंटों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 79,726 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,45,21,289 तक पहुंच गयी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार इस अवधि में महामारी के संक्रमण से 3163 और लोगों के मौत के साथ ही मृतकाें का आंकड़ा 3,98,185 हो गया है। देश में जब से कोरोना महामारी का प्रकोप शुरू हुआ तब से लेकर अभी तक 1.30 करोड़ से अधिक लोग इसे मात दे चुके हैं।

भारत के लिए मानवीय सहायता लेकर दूसरा रूसी विमान रवाना

भारत के लिए मानवीय सहायता लेकर रूस का दूसरा विमान आज रात मॉस्को के समीप जुकावस्की हवाई अड्डे से रवाना हुआ। हवाई अड्डा के प्रवक्ता ने बताया कि पहले विमान ने स्थानीय समयानुसार 17.00 बजे उड़ान भरी जबकि दूसरा विमान 19.55 बजे यहां से भारत के लिए रवाना हुआ। इससे पहले रूस ने भारत को 22 टन से अधिक कोविड-19 निरोधक उपकरण और दवाएं देने की प्रतिबद्धता जतायी थी। इसमें 20 यूनिट ऑक्सीजन उपकरण, 75 फेफड़े वेंटिलेटर, 150 मेडिकल मॉनिटर और 200,000 पैकेज दवा शामिल है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।