देश में कोरोना के रिकार्ड करीब 70 हजार नये मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 28.36 लाख

Corona in India

नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के एक दिन में रिकार्ड करीब 70 हजार नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 28.36 लाख से अधिक हो गयी हालांकि इसी अवधि में 58 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 69,652 नये मामले सामने आये तथा 977 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गयी। नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 28,36,925 हो गया जबकि मृतकों की संख्या 53,866 हो गयी। इस दौरान 58,793 मरीज स्वस्थ हुए , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। अब तक 20,96,664 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं।

More than 50% of Corona cases in the world in India, USA and Brazil

संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 9881 बढ़ी है। देश में अभी सक्रिय मामलों की संख्या 6,86,395 है। देश में सक्रिय मामले 24.20 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 73.91 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.90 प्रतिशत है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 3808 बढ़कर 1,60,728 हो गयी तथा 346 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 21,033 हो गया। इस दौरान 9011 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,881 हो गयी।

देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। आंध्र प्रदेश में मरीजाें की संख्या 1595 बढ़ने से सक्रिय मामले 86,725 हो गये। राज्य में अब तक 2906 लोगों की मौत हुई है, वहीं 8061 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 2,26,372 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या 1315 बढ़ी है और यहां अब 81,113 सक्रिय मामले हैं। मरने वालों का आंकड़ा 126 बढ़कर 4327 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 1,64,150 लोग स्वस्थ हुए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।