जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में उप-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान) के तहत रविवार को लगभग 43 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। परियोजना निदेशक (टीकाकरण) डा रघुराज सिंह ने बताया कि राज्य के चयनित 20 जिलों में 18 सितंबर से प्रारंभ किये गए इस अभियान के तहत पांच वर्ष तक के लगभग 42.93 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई जो लक्षित बच्चों का 57.4 प्रतिशत है। डा सिंह ने बताया कि अभियान के अंतर्गत इसके बाद दो दिनों तक घर-घर संपर्क कर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो (Pulse Polio) की खुराक पिलाई जायेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।