शनिवार को धूप निकलने के कारण प्रदेशावासियों को मिली थोड़ी राहत
अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) जिले में कड़ाके की ठंड और कोहरे की वजह से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। वहीं ठंड ने किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है। खासकर कोहरे की वजह से किसान ज्यादा परेशान है। रातभर में मामूली बर्फबारी ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। रात में बर्फ जमने का असर आज इलाकेभर में देखने को मिला। किसानों के अनुसार जगह-जगह कोहरा जमने से फसलों को आंशिक नुकसान पंहुचा है जिन में किन्नू, सरसों, अगेती बिजी गई गेंहू की फसल मुख्य हैं। कही-कही पर सरसों को काफी नुकसान पंहुचा है। लगातार कोहरा गिरने से सरसों और गेंहू के झाड़ और गुणवत्ता में कमी आने की संभावना हो सकती है।
दूसरी और रात को खेतों में रखवाली करते किसान या राहगीर बुरी तरह इस कोहरे जमने के कारण कम्पकम्पाए नजर आते हैं। वहीं सुबह काम पर खेतों में पैदल या कंही अन्यंत्र दुपहिया पर जाने वाले छात्र-छात्राएं, दूधवाले या अन्य राहगीर भी रास्ते में अलाव तापते नजर आए। हालांकि सूर्य की किरणें सुबह से पड़ने लगी धूप तेज भी निकली जिससे राहत महसूस हुई परन्तु ठंडी हवाओं ने लोगों को कम्पकम्पा कर रख दिया। शनिवार को स्कूलों में छुट्टी होने से भी विद्यर्थियों को राहत रही। परन्तु सोमवार से सभी कक्षाओं के स्कूल खुलने है। अगर ठंड बरकरार रही अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने में कहीं न कहीं झिझक जरुर रहेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।